स्कूली बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे गौतम गंभीर, रायपुर में लगेगा प्रशिक्षण शिविर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए 13 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास बनने वाला है। इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दो बार विश्व कप विजेता रहे गौतम गंभीर रायपुर पहुंचने जा रहे हैं। वे सुबह 9:30 बजे रायपुर ओम्निया (कोर्टयार्ड बाय मैरियट के पास स्थित) में CricFest 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर गंभीर छात्रों को क्रिकेट और नेतृत्व से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सिखाएंगे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी उपस्थित रहेंगे।

गौतम गंभीर चयनित स्कूली छात्रों के साथ एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन करेंगे, जिसमें वे खेल की तकनीकी और मानसिक तैयारी पर चर्चा करेंगे। साथ ही CricFest 2025 की विशेष जर्सी का अनावरण भी गौतम गंभीर व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का दौरा और कैंप का उद्घाटन

छात्रों से संवाद के पश्चात गौतम गंभीर अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे। यहां वे परंपरागत रूप से स्टंप्स की पूजा कर क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। CricFest 2025 को छत्तीसगढ़ की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने की एक अनूठी पहल माना जा रहा है।

क्रिकेट के दिग्गज देंगे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण

शिविर में क्रिकेट जगत के कई नामी कोच और खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स, दिल्ली रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता मयंक सिदाना शामिल हैं। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के स्काउट रह चुके और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा, अनुभवी फील्डिंग कोच अतुल रानाडे और भारत ए टीम में खेल चुके छत्तीसगढ़ के पंकज राव जैसे विशेषज्ञ कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। इस क्रिकेट शिविर की शुरुआत 14 अप्रैल से गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में की जाएगी।

छात्रों को मिलेंगी खास सौगातें

इस खास आयोजन को और भी यादगार बनाने के लिए भाग लेने वाले छात्रों को एक विशेष CricFest जर्सी और गौतम गंभीर के हस्ताक्षर वाली एक टोपी भी उपहार स्वरूप दी जाएगी।