कोसानगर में तेजी से विकास; सीमेंटीकरण के लिए मेयर नीरज ने रखी नींव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्राकर भी रहे मौजूद, पार्षद निरंकारी बोले- जो कहा, सो किया, भरोसा जरुरी है

भिलाई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र के हर वार्डो में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर-5 कोसानगर के सतनामी मोहल्ले में रोड सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। क्षेत्र में पक्की रोड की मांग कई सालों से की जा रही थी। आज मोहल्लेवासियों को सीमेंट की रोड का सौगात मिला है। 04 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य से क्षेत्र के नागरिकों को सहूलियत मिल सकेगी। वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए महापौर नीरज पाल, भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और एमआईसी मेंबर एवं वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी का आभार व्यक्त किया।

भूमिपूजन में मुख्य अथिति भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, कांग्रेस भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की अध्यक्षता और वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों के साथ मिल कर भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिसके पश्चात निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। एमआईसी मेंबर एवं वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी ने बताया की यहाँ कोसा नगर के अंदर सतनामी मोहल्ले में सीमेंट की रोड की बहुत समय से मांग थी। बहुत सालों से यहाँ सीमेंटीकरण का कार्य हुआ नहीं था। जो आज पूर्ण हुआ। हमने चुनाव के टाइम रोड सीमेंटीकरण करने का वादा किया था।

एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी ने कहा कि, शासन से विकास कार्य के लिए स्वीकृति मिलने के बाद भूमिपूजन किया गया। 04 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण किया जाएगा। काफी समय से वार्ड वासी इस कार्य की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए महापौर ने तत्परता दिखाते हुए कार्य के लिए स्वीकृति दिलाई जिसका आज भूमिपूजन किया गया l

भूमिपूजन में जोन अध्यक्ष किशन यादव, रविंद्र यादव, अतुल, बुद्धचरण बोरकर, वार्ड अध्यक्ष हरी भाउ, भूदेलाल, हरिलाल, रवी टोंडरे, राजेश मेश्राम, वीर बहादुर थापा, राजू नरवणे, कृष्णा यादव, जी जी विमामेन, संगा मेश्राम, किंग कोंग, रवि टोंडरे, पिंकी थापा, ऋषिका धामले, बबिता वानखेड़े, वर्षा मेश्राम, कुलेश्वरी यादव, अलका वासनिक, गीता साहनी, पूनम रामटेके, वत्सला रामटेके, शुक्रधारा वासनिक, पूनम कश्यप, दुष्यंत साहू, दीपक शुक्ला, संगा मेश्राम, सुमित्रा बंजारे और अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

ट्रेंडिंग