Bhilai Times

गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो बॉयफ्रेंड ने रेत दिया गला: WhatsApp पर मैसेज कर बुलाया था मिलने… शादी की बात को लेकर हो गया विवाद… फिर ब्लेड से किया हमला; हालत गंभीर

गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो बॉयफ्रेंड ने रेत दिया गला: WhatsApp पर मैसेज कर बुलाया था मिलने… शादी की बात को लेकर हो गया विवाद… फिर ब्लेड से किया हमला; हालत गंभीर

अंबिकापुर। शादी से इंकार किया तो प्रेमिका का गला रेत दिया। घटना अंबिकापुर का है, जहां युवक ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कालेज में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया था, इसी बात से नाराज होकर प्रेमी ने ये खौफनाक कदम उठाया। मामला मणिपुर चौकी क्षेत्र का है।

बलरामपुर निवासी स्वपनिल ठाकुर अंबिकापुर में अपनी नानी के साथ रहती है और गोयल मेडिकल स्टोर में काम करती थी। उसी मेडिकल स्टोर में सूरजपुर निवासी उदय मंडल निवासी भी काम करता है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 9 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उदय ने वाट्सऐप पर मैसेज कर स्वपनिल को मिलने बुलाया था।

बातचीत के बाद विवाद हुआ तो निकाली ब्लेड
शाम को स्वपनिल उससे मिलने के लिए गरीबपारा में तालाब के पास पहुंची। वहां दोनों के बीच पहले बातचीत हो रही थी, फिर विवाद शुरू हो गया। उदय ने जेब में रखी ब्लेड निकाल ली और स्वपनिल को पकड़ कर उसका गला रेतने लगा। इस पर स्वपनिल ने शोर मचाया तो थोड़ी दूर स्थित मेडिकल स्टोर पर खड़े लोग भागकर मौके पर पहुंचे।

दोनों के बीच पैसे का भी लेन-देन था
लोगों ने उदय को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्वपनिल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि लड़की के शादी से इनकार करने पर युवक ने हमला किया। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसे का भी लेन-देन था। आशंका है कि लड़का हत्या की नीयत से ही गया था।


Related Articles