भिलाई। भिलाई के पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैंक के लॉकर से सोना गायब हो गया। यह घटना तब सामने आई जब लॉकर के मालिक सोने के सामान को निकालने के लिए पहुंचे और पाया कि लॉकर पूरी तरह से खाली था। जबकि लॉकर बाहर से बंद था, अंदर कोई भी सोने का सामान नहीं मिला।

इस मामले में जानकारी के अनुसार, भिलाई के सिविक सेंटर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से लगभग 8 लाख रुपए का सोना गायब हुआ है। लॉकर मालिक, जो इस घटना से काफी चिंतित हैं, ने भिलाई नगर थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने धनतेरस के अवसर पर अपने लॉकर को खोला था, तब उन्हें अंदर रखे सोने के गहने नहीं मिले।
लॉकर मालिक ने जब प्रबंधन से इस बारे में बात की, तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस स्थिति में, उन्होंने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और बैंक के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और सभी संभावित सुरागों पर ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि मामले की गहन जांच से ही इस रहस्यमय घटना का पर्दाफाश हो सकेगा। इस घटना ने बैंक के सुरक्षा प्रबंधनों पर भी सवाल उठाए हैं और अब यह देखना होगा कि बैंक प्रबंधन इस मुद्दे को कैसे संभालता है और लॉकर मालिकों की चिंताओं का समाधान कैसे किया जाता है।