भारतीय मर्चेंट नौसेना में शामिल होने सुनहरा अवसर: अग्निवीर में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू, 10 अक्टूबर है लास्ट डेट, इस लिंक पर क्लिक कर हो सकते हैं शामिल

डेस्क। इसमें कोई शक नहीं है कि मर्चेंट नेवी में करियर की अपार संभावनाएं होती हैं। मर्चेंट नेवी के कर्मचारी किसी भी राज्य के वैश्विक व्यापार में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नौसेना समुद्री सीमाओं की रक्षा करती है, वहीं दूसरी तरफ मर्चेंट नेवी दूसरे देशों से वाणिज्यिक सेवाएं आदान-प्रदान करती है।


मर्चेंट नेवी युवाओ को बेहतर करियर के साथ-साथ आकर्षक वेतन एवं अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करता है। इस फील्ड में डेक, इंजन तथा टेक्निकल क्षेत्र के विशेषज्ञों को प्रारंभ में 40,000 हजार से 50,000 हजार तक की सैलरी मिलती है। इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ने के साथ वे प्रतिमाह 10 लाख रुपए से भी अधिक का वेतन प्राप्त कर सकते है जो कैंडिडेट के अनुभव एवं पद पर निर्भर करता है। सेवा क्षेत्र में जुड़े विशेषज्ञ प्रारम्भ में 15,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह कमा सकते है जिसके पश्चात अनुभव बढ़ने पर उन्हें सैलरी में वृद्धि देखने को मिलती है। आपको बता दें कि भारतीय मर्चेंट नौसेना अग्निवीर एसएसआर में शामिल होने के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। अधिक जानकारी के लिए आप WWW.INDIANNAVY.CO पर पात्रता संबंधी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये जरूरी चीजें आप जान लें

  • ब्रांच/संवर्ग: भारतीय मर्चेंट नौसेनाना अग्निवीर
  • शिक्षात्मक योग्यताएं: अधिकतम 40% अंक दसवीं कक्षा में अंग्रेजी में।
  • पाठ्यक्रम: अंग्रेजी व्याकरण, विज्ञान और अंक शास्त्र, सामान्य जागरूकता है।
  • उम्र: 17 से 30 वर्ष, सामान्य- 25, एससी-एसटी 30 और ओबीसी के लिए 28 वर्ष है।

मर्चेंट नेवी में मिलने वाली अन्य सुविधाएं

  • मर्चेंट नेवी में कैंडिडेट को सम्पूर्ण दुनिया को एक्सप्लोर करने का अवसर प्राप्त होता है।
  • इस क्षेत्र में आपको नए देश एवं नए लोगो से मिलने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही आप विभिन संस्कृतियों के बारे में जान सकते है।
  • समुद्री यात्रा के माध्यम से आप एक रोमांचकारी एवं साहसिक जीवन जी सकते है जो आपको स्वयं को बेहतर तरीके से जानने का अवसर प्रदान करता है।
  • इस करियर के कैंडिडेट को बेहतर भविष्य एवं आकर्षक वेतन प्राप्त होता है। साथ ही मर्चेंट नेवी अफसर की सैलरी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है।
  • मर्चेंट नेवी में कैंडिडेट को लम्बी अवधि की छुट्टियाँ प्रदान की जाती है ऐसे में वे अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिता सकते है।

अग्निवीर में असीम संभावनाएं
बयान के अनुसार अग्निवीरों के लिए शुरू की गई इन योजनाओं में भारतीय नौसेना से मर्चेंट नेवी में प्रमाणित रेटिंग का संक्रमण, भारतीय नौसेना में इलेक्ट्रिकल रेटिंग से मर्चेंट नेवी में प्रमाणित इलेक्ट्रो-टेक्निकल रेटिंग में संक्रमण और भारतीय नौसेना में रेटिंग से प्रमाणित श्रेणी चार-एनसीवी सीओसी धारक मर्चेंट नेवी में संक्रमण शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने भी अपनी भर्तियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण और आयुसीमा में 3 से 5 साल तक राहत देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस योजना का अनावरण करते हुए कहा था कि सेवा में साढ़े सत्रह से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि 25 प्रतिशत रंगरूटों को नियमित सेवा के लिए बरकरार रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग