CM भूपेश के OSD मनीष बंछोर पहुंचे गौठान: वर्मी कंपोस्ट से लेकर गोबर खरीदी की ली जानकारी…मछली पालन के लिए तैयार हो रहे तालाब को भी देखा

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति एवं नवीन व्यवस्था का जायजा लेने मुख्यमंत्री भूपेश बद्येल के ओ.एस.डी. मनीष बंछोर शहरी गौठान कोसानगर पहुॅचे और महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर समान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी एवं वार्ड पार्षद संदीप निरंकार तथा आयुक्त प्रकाश सर्वे के साथ सम्पूर्ण गौठान में भ्रमण कर सभी उत्पादों का बारिकी से अवलोकन किया।

ओ.एस.डी. बंछोर ने गोबर से बनने वाले वर्मी खाद की प्रक्रिया, पीट की संख्या, गोबर खरीदी की मात्र की जानकारी ली तथा सुझाव दिया कि खाद उत्पाद के लिए तैयार गोबर की छनाई में सुधार कर खाद की गुणवत्ता बढ़ावें। उन्होने महिला स्व सहायता समूह द्वारा गोठान में तैयार किये जा रहे आगरबत्ती, फूलो से गुलाल बनाने तथा मशरूम उत्पादन को देखा और ब्रान्ड बनाकर बाजार में बेचने की सलाह दी। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने गोठान में ही मछली पालन हेतु तैयार कराये जा रहे तालाब का अवलोकन करवाते हुए जानकारी दी कि पार का उपयोग मौसमी फलो का पौधे लगाकर उपार्जन किया जावेगा।

बंछोर ने गोबर से बनाने वाले अन्य उत्पाद की जानकारी ली तथा आय-व्यय पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होने मुख्यमंत्री बघेल के मंशा के अनुरूप गोठान को संचालित करने तथा गोठान के हर क्षेत्र का अच्छे से उपयोग कर मुर्गी पालन बकरी पालन जैसे कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने का सुझाव दिये। बता दे कि महपौर नीरज पाल के मार्गदशन में गोठान में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह को घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने लगातार विभिन्न कार्य किए जा रहे है, त्योहारी सीजन दिये, गमले, मूर्ति जैसे उत्पाद बनाकर विक्रय किया गया। गोठान की महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने वर्मी खाद, अगरबत्ती, मशरूम और सब्जी की खेती जैसे कार्य किये जा रहे है।
भ्रमण के दौरान जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, उप अभियंता गौरव अग्रवाल, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के फणिन्द्र बोस, शीबा, नलीनी तनेजा, अभिनव ठोकने, यादराम चंद्राकर, मोहन वर्मा सहित महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म,...

रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया...

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

Bhilai News : बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 400...

दुर्ग। भिलाई में बिजली चोरों की अब खैर नहीं। बीएसपी की सख्ती के बाद सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में 400 घरों की बिजली काट...

ट्रेंडिंग