सरकारी अस्पताल बना शराबखोरी का अड्‌डा : दुर्ग जिले के सीएचसी में ही शराब पी रहे कर्मचारी, VIDEO वायरल

दुर्ग. जिले के सरकारी अस्पताल में ही कर्मचारियों का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह मामला दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। वायरल वीडियो में दो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अस्पताल में ही शराब पी रहे और महिला नर्स पर अश्लील टिप्पणी कर रहे.

वायरल वीडियो में जीवनदीप समिति द्वारा नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही ड्यूटी के समय शराब पीते नजर आ रहे हैं. ऑपरेटर अस्पताल में ही कार्यरत एक महिला स्टाफ नर्स पर अश्लीलल टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत फार्मेसिस्ट प्रमोद जोशी भी दिखाई दे रहे.

मामले की जांच की जाएगी : बीएमओ

दिनदहाड़े अस्पताल में ही शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो के बारे में जब धमधा विकासखंड के बीएमओ डॉ. डीपी ठाकुर से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने एक टीम बनाकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. वहीं वायरल वीडियो के बारे में जानकारी से इनकार कर दिया.

Exit mobile version