PM मोदी के आह्वान पर उपमुख्यमंत्री साव ने बदला सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर, लगाया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, लोगों से भी की अपील

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उपमुख्यमंत्री अरुण अरुण साव ने आज अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर (डीपी) पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की है। साथ ही हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपनी सेल्फी साझा करने की बात कही। 

डिप्टी सीएम साव ने सोशल मीडिया में कहा कि “देश के यशस्वी पीएम @narendramodi की प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं। आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि आप भी अपनी प्रोफाइल तस्वीर में तिरंगा लगाएं और गौरवशाली तिरंगे का उत्सव मनाने में मेरे सहभागी बनें।
जय हिंद, जय भारत।”

Exit mobile version