दुर्ग। स्वतंत्र छात्र संगठन ISU ने आज दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से मुलाकात कर खुर्सीपार में डायरिया से मरने वालों के परिवारों के लिए मुआवजों की मांग की है। ISU के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी के निर्देश पर ISU के ज़िला महासचिव कुनल वर्मा के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने अपनी मांगों को कलेक्टर के समक्ष रखा।
ISU के ज़िला महासचिव कुनल वर्मा ने बताया कि, भिलाई में कैंप एवं खुर्सीपार में विगत दिनो पूर्व से गन्दे पानी की सप्लाई की वजह से डायरिया जैसी गंभीर बीमारी फैल गई है। जिसने अबतक लगभग 400 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। सभी मरीज़ अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है उन सभी मरीज़ों के अच्छे इलाज करवाने तथा शासन की लापरवाही की वजह से इस बीमारी ने अब तक दो मासूमों की जान ले ली है। जिसमें 12 वर्ष की मासूम बच्ची एवं 27 वर्षीय युवक शामिल है, जो परिवार का मुखिया था, जिसका परिवार उस पर ही आश्रित था, जिसके जाने से उनके परिवार को बहुत बड़ी छती हुई है।
युवा नेताओ ने कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है की, उन मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख का मुअवजा दिया जाए ताकि उनके परिवार को इस नुक़सान से उभरने में कुछ राहत मिल सके कलेक्टर ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री तक ये मांग को पहुँचाने का आश्वासन दिया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ISU के ज़िला महासचिव कुनाल वर्मा ने किया। हेमन्त जंगडे ,महेन्द्र प्रताप ,आयुष तिवारी ,कंबिल रॉबर्ट ,सरीनिवास राव शुभाश पंडित ,के साथ सेकडो युवा मोजुद थे।