भिलाई में कल शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा भव्य बाइक रैली: शिव संतोषी मंदिर से सुबह 11 बजे से निकलेगी रैली… अध्यक्ष सौरभ ने कहा- शिव महापुराण कथा का होगा शंखनाद

  • भिलाई में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा 11 से विशाल शिव महापुराण कथा
  • कलश यात्रा से होगी शुरुआत
  • 6 दिन पं. मनीष महाराज करेंगे कथा वाचन
  • पालकी यात्रा और महाभंडारा से समापन

भिलाई। शिव शक्ति सेवा समिति भिलाई द्वारा 10 फरवरी को विशाल कलश यात्रा से शिव महापुराण कथा की शुरुआत होने वाली है। जिसके पहले 1 फरवरी 2023 को दिन बुधवार यानी कल सुबह 11:00 बजे समिति द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली निकालकर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शिव महापुराण कथा के बारे में बताया जाएगा और साथ ही शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अध्यक्ष सौरभ ने कहा- इस बाइक रैली से शिव महापुराण कथा का शंखनाद किया जाएगा।

शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ जायसवाल ने बताया कि, समिति के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य युवा भी इस बाइक रैली में शामिल होंगे। बाइक रैली की शुरूआत तीन दर्शन मंदिर (शिव संतोषी मंदिर) से शुरू होगी जो पूरे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगी। रैली का सफर करीब 3-5 किलोमीटर का होगा।

सौरभ जायसवाल ने कहा की, विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कथा में अपनी भागीदारी दें और कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने में मदद करें। समिति द्वारा 10 तारीख को डेढ़ किलोमीटर लंबी विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके पश्चात 11 फरवरी से 16 फरवरी तक पंडित मनीष महाराज जी के श्री मुख से शिव महापुराण का वाचन होगा। 18 फरवरी दिन शनिवार को शिवालय जी का रुद्राभिषेक और हवन एवं महा आरती के पश्चात 19 फरवरी को महा भंडारा के साथ का आयोजन समाप्त होगा।

ये आयोजन शिव शक्ति सेवा समिति, भिलाई के द्वारा शिव संतोषी मंदिर, तीन दर्शन मंदिर, केम्प -1, भिलाई में आयोजित होगा। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ जायसवाल और सदस्यों ने आयोजन की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है।

भव्य होगा आयोजन: सौरभ
सौरभ जायसवाल ने बताया कि, हमारे समिति द्वारा 10 फरवरी 2023 को कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है। 11 फरवरी से 16 फरवरी तक शिव महापुराण कथा का आयोजन है। 18 फरवरी को बाबा महाकाल जी का बहुत ही भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी एवं 19 तारीख को फरवरी को महा भंडारा का आयोजन रखा गया है। हमें इस आवश्यक मीटिंग से हमारे आसपास की महिलाओं का भी बहुत योगदान प्राप्त हुआ। हमें बहुत खुशी हुई कि हमारे साथ हमारी माता-बहनों सब शामिल हुए। इस साल बाबा महाकाल जी की पालकी यात्रा एवं शिव महापुराण बहुत ही ज्यादा भव्य होने वाली है।

तैयारियों को लेकर मीटिंग की गई थी आयोजित
शिव शक्ति सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में कुछ दिनों पहले सामूहिक आवश्यक मीटिंग राखी गई थी। जिसमें भिलाई नगर निगम के MIC मेंबर आदित्य सिंह, अमन रेखी,लक्ष्मी साहु ,बलवीर सिंह, रिखी साहू, संतोष गुप्ता, पंकज जायसवाल, कुनाल पटनायक, समिति के सभी सदस्य और आसपास के सैकड़ों महिला और युवा शामिल हुए।

ये भी पढ़े :-

Exit mobile version