कैंप में निकली भव्य चुनरी यात्रा: माता की चुनरी यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल…बैकुंठधाम मंदिर में भव्य पूजा और महाप्रसाद का हुआ वितरण…MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने कहा- श्रद्धालुओं में गजब उत्साह, आगे भी ये कायम रहेगा

भिलाई। कैंप छेत्र में 30 सितंबर की रात को भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। जन जागरण महिला जस मंडली द्वारा इसका आयोजन किया गया। इसमें बतौर आयोजक के रूप में प्रमुख तौर पर वार्ड-39 की पार्षद व एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा मौजूद रहीं। चुनरीयात्रा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। इसी उत्साह के कारण चुनरी यात्रा की भव्यता नजर आने लगी। जब लोग एक-एक करके जुड़ते रहे। संतोषीपारा कैंप-2 से निकली चुनरी यात्रा बैकुंठधाम मंदिर पहुंची। जहां पंचमी पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।

देखिए वीडियो:

एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा ने बताया कि पहली बार हुए इस चुनरी यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नजर आया। सब जय माता दी के जयघोष लगाते रहे। पूरा कैंप इलाका जय माता दी के जय घोष से गूंज उठा। बैकुंठधाम मंदिर में चुनरी यात्रा समाप्त हुई। जिसके बाद विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की गई।

इस आयोजन में जोन अध्यक्ष जलांधर सिंह, मुख्य रूप से समिति के तुलसी देवांगन, उमाशंकर साहू, उत्तरा साहू, मालती साहू, गीता साहू, लक्ष्मी विश्वकर्मा, फूलेश्वरी निर्मलकर, चमेली साहू समेत अन्य का योगदान रहा।

Exit mobile version