अंडा, दुर्ग। अंडा क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कुथरेल गांव के युवा मंडल द्वारा नव वर्ष के मौके पर एक भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक और राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर का आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना से की गई। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने अपनी शानदार डांस प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर ने अपने सम्बोधन में कहा, “यह डीजे डांस प्रतियोगिता हमारे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
डांस एक ऐसी कला है जो हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देती है। यह आत्मविश्वास बढ़ाती है और हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।” उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में कई हुनरमंद कलाकार हैं, जो छत्तीसगढ़ी गीत, रीमिक्स सॉन्ग, हिन्दी गीत जैसे विभिन्न विधाओं में अपने हुनर को दिखाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर सरपंच राजश्री चन्द्राकर, उपसरपंच लोमश चन्द्राकर, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप चन्द्राकर, समाजसेवी जितेंद्र साहू, अजय शर्मा, कुंदन चन्द्राकर, अंडा थाना के सूबेदार तुलसी राम साहू, महेंद्र चन्द्राकर, युवराज देशमुख, सहसचिव दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष दुष्यंत देशमुख सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कारों से विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल युवा कलाकारों को प्रोत्साहित किया बल्कि स्थानीय समुदाय के बीच एकजुटता और उत्साह का माहौल भी बनाया।