Bhilai Times

खुर्सीपार में चैत्र नवरात्रि का भव्य आयोजन: हिंदू नव वर्ष 1100 दीयों से जगमग हुआ श्री राम चौक… महाभोग का भी वितरण किया गया

खुर्सीपार में चैत्र नवरात्रि का भव्य आयोजन: हिंदू नव वर्ष 1100 दीयों से जगमग हुआ श्री राम चौक… महाभोग का भी वितरण किया गया

भिलाई। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर खुर्सीपार श्री राम चौक जोन 2 में 1100 दीपों का प्रज्वलन किया गया। साथ ही महाभोग का वितरण किया गया। इसका आयोजन बोल बम सेवा समिति और नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, महामंत्री सरला आचार्य मौजूद रहीं एवम खुर्सीपार भाजपा मंडल अध्यक्ष एस एन सिंह, राजू श्रीवास्तव जिला सयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, पार्षद गिरजा बंछोर, सरिता बघेल, ईश्वरी नेताम, शंकुतला साहू, लक्ष्मी साहू, सत्यादेवी जैसवाल, लक्ष्मी दिवाकर, संजय सिंह, विनोद चेलक,उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह के साथ सभी लोगों ने गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती की और भिलाई समेत प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

आपको बता दें कि दया सिंह की ओर से यह आयोजन 14 वर्ष से जा रहा है। इस साल भी 1100 दीपक जलाने खुर्सीपार के लोग इकट्ठा हुए और हिंदू नव वर्ष वह नवरात्रि का पहला दिन भव्य रुप से मनाया। महाप्रसाद दे रात तक वितरण किया गयाl


Related Articles