दुर्ग। आपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम के शान में छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में दिनांक 17 मई 2025 दिन शनिवार को दुर्ग लोकसभा के पाटन विधानसभा मे ग्राम पंचायत पतोरा मे आयोजित “तिरंगा यात्रा”मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद माननीय विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतोरा में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित इस अवसर में जनपद अध्यक्ष मती कीर्ति नायक, जनपद सदस्य प्रणव शर्मा पुर्व जिला पंचायत सदस्य मति हर्षालोकमणी चंद्राकर ,सरपंच भुनेश्वर साहू, उपसरपंच देवचरण कौशल, टीकाराम देवांगन, राजेंन्द्र वर्मा, चोवा साहू, शशिकांत, जनपद सदस्य चन्द्रिका चित्रसेन कलियारी, मेहटर महिलांगे भिखाम देवांगन, पूरण साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रेमलता साहू, प्रेमिन साहू, महेंद्र साहू सचिव, खेमलाल साहु जी लोकमणी चंद्राकर राजा पाठक जी सहित ग्राम पंचायत पतोरा के सम्मानित ग्रामवासी अत्यधिक संख्या मे उपस्थित थे।
