प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में बिक रहा गुटखा, दुर्ग में शिवसेना ने की कलेक्टर से कंप्लेन, मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

भिलाई। दुर्ग-भिलाई समेत छत्तीसगढ़ की दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद गुटखा खुलेआम बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ शिवसेना (शिंदे समूह) ने सभी जिलों में ज्ञापन के माध्यम से की है। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा है कि, हमारी पार्टी के संज्ञान में आया है कि शासकीय प्रतिबंध के बावजूद तंबाखु वाले गुटखे भारी मात्रा में विक्रय हो रहे हैं। जिससे जनमानस के स्वास्थ्य पर विपरित एवं गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं। जनमानस में बड़ी मात्रा में बीमारियां देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला दुर्ग ईकाई ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाए। प्रतिबंध के बावजूद गुटखा बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो।

Exit mobile version