रायपुर में बेजुबान “भूरी” की निर्मम हत्या: सालों से बुजुर्ग महिला खिलाती थी खाना… पड़ोसी घर में घुस देता था जान से मारने की धमकी, आधी रात कर दिया कांड, गोद में तोड़ा दम… दोनों आरोपी पर उत्पीड़न और पशु क्रूरता का जुर्म दर्ज; देखिये वीडियो

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर से पशु क्रूरता और कुत्ते की देखरेख करने वाली बुजुर्ग महिला के साथ उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। दरहसल खमरतरई थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला द्वारा कुत्तों को खाना खिलाने से चिढ़ कर पड़ोसी ने कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके साथ ही आरोपियों ने वृद्ध महिला के साथ उत्पीड़न भी किया। मामला शुक्रवार सुबह प्रकाश में आया जब पीड़ित बुजुर्ग महिला के साथ वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी की फाउंडर कस्तूरी भलाल (NGO) और लोगों थाना में डेट रहे और आरोपियों खिलाफ FIR करवाया।

पीड़िता पिछले कई सालों से देती है कुत्तों को खाना
वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी की फाउंडर कस्तूरी भलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुत्ते से नफ़रत की सीमा पार करते चिन्नी राव और निर्मल बाबरिया नाम के दो व्यक्तियों ने भूरी नामक मोहल्ले में रहने वाली कुतीया की कल देर रात बेरहमी से हत्या कर दी। भुरी को खाना देने वाले परिवार ललिता चौधरी और उनके पुत्र नितिन चौधरी पिछले कई वर्षों से शिवानंद नगर में डॉग्स को खाना, पानी, नसबंदी, इलाज और देखभाल कर रहे है।

डंडे और पत्थर से ली बेजुबान की जान
ललिता के अनुसार, पिछले 2 साल से यह दोनों व्यक्तियों के परिवार के लोग इनके साथ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, घर पर घुस कर उपद्रव किए जा रहे है l मोहल्ले की बात है सोच कर कभी शिकायत नहीं की परन्तु कुछ दिनों से कुत्तों को जान से मारने का षड्यंत्र कर रहे थे l कल रात दोनों आदमियों ने भूरी को डंडे और पत्थर से पीट कर हत्या कर दी l कुत्ते की रोने की आवाज सुन कर ललिता और उनके बेटे भूरी को खून में लथपथ देखे और उनकी गोद में भूरी ने दम तोड़ दिया l

FIR दर्ज, दोनों आरोपी फरार
वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी की फाउंडर कस्तूरी भलाल और डॉग लवर्स थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। दोनों अपराधियों पर आज सुबह खमतराई थाना में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11, आईपीसी 429, 506, 534, 294 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है l दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, मृत कुत्ते के मृत शरीर का पोस्ट मॉर्टम भी करवाया जाएगा। शिकायत करने पीड़िता के साथ कस्तूरी भलाल, वंचना लाबान, संकल्प गैधानी, स्वपनिल दीप, दीक्षा, विकास, कविता, संध्या मूर्ति, मीत व अन्य लोग शामिल थे।

दोनों आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला मामला दर्ज
आरोपी चिन्नी राव और निर्मल बाबरिया द्वारा डंडा व पत्थर से कुरता पूर्वक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया गया। वृद्ध महिला ललिता ने पुलिस के पास लिखित कंप्लेंट लिखवाया कि, दोनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ गंदी गंदी मां बहन की गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। ललिता ने बताया कि, वे इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही चाहती है। पीड़िता के आवेदन पर दोनों आरोपियों खिलाफ अपराध धारा 429,294, 506, 34 IPC पशु फुरता अधिनियम 1960 की धारा 11 का अपराध दर्ज किया गया है।

FIR से समझिये पूरा मामला
पीड़िता ललीता चौधरी पति गिरधारी चौधरी उम्र 52 साल निवासी शिवानंद नगर, सेक्टर-1, कॉनवेन्ट स्कुल के पास खमतराई रायपुर शिकयत की, मोहल्ले की कुत्तिया जिसे मैं भूरी नाम से बुलाती हूँ जिसे मे विगत 6 साल से खिला पिला रही थी व अकसर मेरे घर में ही रहती थी। दिनांक 15-16 के दरमियान रात लगभग तीन बजे मोहल्ले में रहने वाले कुत्तिया भूरी की चिल्लाने की आवाज आने से मे और मेरा बेटा नितिन चौधरी उठ कर देखे तो पड़ोस में रहने वाला चिन्नी राव और निर्मल बाबरिया गली के बाहर भूरी को डण्डा से और पत्थर से दोनो बहुत मार रहे थे व उसे अधमरी हालत मे हमारे घर के दरवाजे के सामने फेक दिये जिसे मैं जैसे ही गोद मे ली। भुरी ने मेरे गोद में ही सुबह करीबन 3.30 बजे।

ललिता ने अपनी शिकयत में आगे लिखा कि, उक्त दोनो व्यक्ति कई वर्षों से मुझे परेशान कर रहे है। मैं पिछले कई सैलून से मोहल्ले के कुत्तों को खाना देती हूं जिस कारण उनलोगों ने गंदी गंदी मां बहन की गाली गलौज देते व जान से मारने की धमकी देते हैं व कई बार कुत्तिया जब मेरे घर मे रहती है तो आकर दरवाजा खोलो उसे मारेंगे कहते है जो मैं मना कर दरवाजा नहीं खोलती हूँ तो मेरे हाथ को पकड़कर दरवाजा को खोलो कहकर दबाव बनाते है। कई बार उक्त दोनो द्वारा उस कुत्तिया भुरी को मारने का पडयंत्र करते रहते थे और कल रात को दोनों मिलकर उस कुत्तिया भुरी को डण्डा व पत्थर से मार कर खत्म कर दिये। मृत कुत्तिया मेरे घर में रखी हुई है घटना के संबंध मे मेरा बेटा नितिन चौधरी व कस्तुरी भलाल, संध्या मूर्ति, संकल्प गायधनी व अन्य लोग देखे व जानते है। कृपया उक्त दोनों के ऊपर निरीह प्राणी कुत्ता को क्रूरतापूर्वक जान से मारने व मुझे गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कार्यवाही करने की कृपा करे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में श्री गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण...

भिलाई। आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा विगत 8 वर्षाे से गणेश विसर्जन को अनूठा एंव श्रद्धामय बनाने के उद्देश्य से राजनांदगांव और रायपुर की...

कवर्धा में बड़ा बवाल: युवक की हत्या कर फांसी...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक युवक को मारकर फांसी के फंदे...

शिवनाथ नदी में विसर्जन के लिए निगम की तैयारी...

दुर्ग। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर दुर्ग निगम की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश...

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसमें 3 महिलाएं और...

ट्रेंडिंग