Haryana assembly election result : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। यहां भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। अभी रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। भाजपा 50 तो कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही. इससे पहले शुरुआती रझानों में सुबह 8 बजे कांग्रेस एकतरफा 65 सीटों पर आगे थी।

लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और जुलाना सीट से विनेश फोगाट और हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं। कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को 732 वोटों की लीड है। उन्हें पहले राउंड में 4204 वोट मिले हैं। बता दें कि 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में हरियाणा में 67.90% वोटिंग हुई थी, जो पिछले चुनाव से 0.03% कम है।