रायपुर। जेल में बंद भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा दायर की गई चुनाव याचिका पर सुनवाई की गई। इस दौरान कोर्ट ने देवेन्द्र यादव के वकील को जमकर फटकार लगाई। न्यायालय ने पूछा कि उन्होंने अभी तक शपथ पत्र क्यों नहीं पेश किया।
कोर्ट ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अब तक कई अवसर दिए जा चुके हैं, यह आखिरी मौका है। यदि शपथ पत्र के साथ जवाब नहीं दिया गया, तो मामला आगे बढ़ा दिया जाएगा। देवेन्द्र यादव के वकील ने दलील दी कि पिछले छह सुनवाई में वह अपने मुवक्किल से जेल में मुलाकात नहीं कर पाए, इसलिए शपथ पत्र पेश नहीं कर सके।
इस पर पूर्व मंत्री के वकील डॉ. निर्मल शुक्ला और देवाशीष तिवारी ने कोर्ट में बताया कि वे आठ बार देवेंद्र यादव से जेल में मिले। जब वकील की दलील झूठी पाई गई, तो कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को तय की है। इस दौरान देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि अगर उनकी विधायकी रद्द होती है, तो इससे पूरे क्षेत्र की जनता उप चुनाव के कारण परेशान होगी। इस पर कोर्ट ने जवाब दिया कि वह इस मुद्दे पर बाद में फैसला करेंगे और 10 दिनों के भीतर अपना जवाब पेश करने को कहा।