भिलाई। हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलब्ध में एक सप्ताह व्यापी शिविर का आयोजन गुरुवार 22 सितम्बर से किया जा रहा है. 599 रुपए के इस पैकेज के तहत शिविर के प्रथम तीन दिवस 22 से 24 सितम्बर तक रोगियों की जांच की जाएगी. 25 से 27 सितम्बर तक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा. जिन मरीजों को किसी प्रोसीजर की जरूरत होगी, उनका प्रोसीजर 28 सितम्बर को किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि विश्व हृदय दिवस 29 सितम्बर को मनाया जाता है. पंजीयन हेतु 7974681261, 0788-4056666, 7389192333 पर कॉल किया जा सकता है.


