प्रेमी से मिलने गई थी छोटी बहन… अचानक आ गया भाई

क्राइम डेस्क। सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आई है। यहां युवक ने अपनी छोटी बहन का सिर काट दिया। इतना ही नहीं, बहन का सिर हाथ में लेकर इलाके में घूमता रहा। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों में ये नजारा देखकर दहशत फैल गई।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक की फोटो खींचना और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तो वहीं, ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस घटना के बाद गांव के लोग सहम गए और उनमें दहशत का माहौल है।

ये वारदात बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियाज नाम के शख्स ने शुक्रवार को अपनी सगी बहन आशिफा की गर्दन धारदार हथियार से धड़ से अलग कर दिया। रियाज का यह रुप देखकर उसके परिजन भी कांप उठे। रियाज ने एक हाथ में बांका लिया तो दूसरे हाथ में अपनी छोटी बहन का सिर पकड़ा।

इस दौरान रियाज ने अपने परिवार वालों से कहा कि कोतवाली जा रहा हूं। रियाज बहन के कटे हुए सिर को लेकर बेखौफ होकर गांव से निकला और आराम से कोतवाली की ओर चल पड़ा। इस दौरान जिसने भी रियाज के हाथ में कटा हुआ सिर देखा तो वह सहम गया। तो वहीं, कुछ लोगों ने रियाज का वीडियो भी बनाया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और रियाज को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कट हुआ सिर देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की भी रूह तक कांप गई। रियाज ने बताया कि उसकी बहन अपने प्रेमी से मिलने गई थी और तभी मैं भी वहां पहुंचा। दोनों को साथ देखकर उसने बहन की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया।

खबर के मुताबिक, रियाज की बहन आशिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और कुछ दिनों पहले वह उसे अपने साथ भगाकर ले गया था। आशिफा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज दोनों को गांव के बाहर से पकड़ लिया था। युवक को जेल भेज दिया गया। वहीं लड़की को परिवार वालों को सौंप दिया गया था।

गांव वालों ने बताया कि भाई रियाज अपनी बहन आशिफा और चांद बाबू के अवैध संबंधों से नाराज चल रहा था। इसी के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भाई रियाज को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पीएम कराया जा रहा है। आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

