CG में भीषण बारिश का अलर्ट: दुर्ग सहित सभी संभागों में ऑरेंज अलर्ट जारी… जानिये आज कैसा रहेगा मौसम का हाल… कहां-कहां बरसेंगे बदरा

डेस्क। छत्तीसगढ़ में आज भीषण बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाये रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर, दुर्ग समेत सभी संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकती है। लिहाजा लोगों को सतर्क रहने के लिए भी गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम व पश्चिम-मध्य सेसटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है। एक द्रोणिका मध्य गुजरात के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेशऔर पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। वहीं, औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर 17°N के साथ लगभग एक कतरनी क्षेत्र बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण दिशा में झुका हुआ है।

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर के मौसम को लेकर अनुमान है कि यहां सामान्यतः आकाश मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : UP STF की पूछताछ में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB EOW) एक...

बड़ी खबर : भिलाई में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला...

भिलाई। ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए आज छत्तीसगढ़ के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की नींव भिलाई स्टील प्लांट में रखी गई।...

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए CM...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आदिवासी गोंड़ समाज माँ मांवली महासभा द्वारा...

श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे श्रद्धांलु…...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अयोध्या में विराजित प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहंुचे 71 श्रद्धालुओं का सीताराम संकीर्तन मंडली...

ट्रेंडिंग