सिंधिया पर मेयर हेमा देशमुख का करारा प्रहार, कहा- दलबदलू नेता को जनता नकार देती है, राजनांदगांव में खुलेआम झूठ बोल गए कंद्रीय मंत्री सिंधिया

राजनांदगांव। प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने जारी बयान में कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार में बिना विभाग के मंत्री बन बैठे केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संस्कारधानी राजनांदगांव में आकर खुलेआम झूठ बोलकर चले गए कि हमने आठ साल में 67 नए एयरपोर्ट बनाए और सबको लीज पर दिया गया है, बेचे नहीं हैं। जबकि यह सच्चाई पूरे देशवासियों को पता है कि मोदी सरकार द्वारा देश में पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बनाए गए सभी एयरपोर्ट को निजी कंपनियों के हाथों बेचा जा चुका है।

सिंधिया द्वारा हर दिन 20 करोड के घाटे मेें चलने वाली एयर इंडिया का निजीकरण करने के बयान पर महापौर ने सवाल दागते हुए कहा कि पिछले 70 सालों तक देश में कई पार्टियों ने सरकारें चलाई, किंतु किसी भी सरकार ने निजी संपत्तियों को न तो गिरवी रखी और न ही किसी निजी कंपनी के हवाले किया, अब मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसी कौन सी विकट स्थिति आन पडघ्ी कि सरकारी संपत्तियों को बेचना पडघ् रहा है?

मतलब साफ है कि इस सरकार को देश चलाने का कोई अनुभव नहीं है, जिसके कारण सरकारी कंपनियों को स्वयं न चलाकार निजी हाथों को सौंपा जा रहा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से डंके की चोंट पर एक नहीं कई-कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा, उसका मतलब क्या यही था कि वो जैसा बोलते उसके ठीक उल्टा करते हैं?

महंगाई बढघकर लोगों का जीना दूभर कर रही मोदी सरकार कांग्रेस नेत्री देशमुख ने कहा कि अच्छे दिनों का खुलेआम झूठा वादा कर सत्ता में बैठी मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में एक भी काम अच्छा नहीं हुआ है, जिससे आम जनता को राहत मिली हो या जनता में कोई खुशी का अनुभव हो रहा हो।

दिन दूनी रात चौगुनी महंगाई बढघकर आम जनता का खून पीने वाली मोदी सरकार के मंत्रियों को पता नहीं झूठ बोलने की ट्रेनिंग आखिर कहां दी जाती है, जो इतनी आसानी से खुलेआम लोगों से झूठ बोल लेते हैं? उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ की भूपेश सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि नहीं देने का आरोप लगाया है।

देशमुख ने कहा कि सिंधिया को यह भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 664 करोड 17 लाख रूपए की स्वीकृति दे चुके हैं। इस बारे में अखबारों में भी खबरें प्रकाशित हुई थी, किंतु सिंधिया को तो लोगों को झूठ बोलकर दिग्भ्रिमित करने आता है, इसीलिए उन्होंने प्रदेश सरकार पर बडघ्ी आसानी से आरोप लगा दिया कि भूपेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी 40 प्रतिशत अंशदान की भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर रही है। निराधार, तर्कहीन बयानबाजी करना एक तरह से मोदी सरकार के मंत्रियों की आदत सी हो गई है।

दलबदलू नेता को जनता नकार देती है- महापौर
महापौर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे, तब मोदी सरकार को कोसते नहीं अघाते थे, किंतु अब जबकि उन्हें मंत्री पद की कुर्सी मिल गई है तो कांग्रेस और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। ऐसे दलबदलू नेता पैसे और पद की लालच में भले ही मंत्री बन जाएं, लेकिन इतिहास गवाह है कि दलबदुओं को जनता बुरी तरीके से नकार देती है।

Exit mobile version