रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए हैं। आदेश में कहा गया है की मौजूदा परिस्थिति में अतिआवश्यक परिस्थितियों व अनिवार्य कामों के अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं दी जायेगी।
