फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने भिलाई के कांग्रेस पार्षद को किया बर्खास्त… फेक कास्ट सर्टिफिकेट पर लड़ा था निगम चुनाव, BJP नेता के याचिका पर हुई कार्रवाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दे की पार्षद के प्रमाण पत्र की शिकायत हुई थी, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट में भी पहुंचा था। अब हाईकोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए पार्षद को बर्खास्त करने को कहा है।

पूरा मामल फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का है। जिस पर ये कार्रवाई हुई है। भाजपा के छाया पार्षद सिद्धार्थ यादव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए केवल आवेदन दिया था। बिना प्रमाण पत्र के आवेदन की रसीद पर चुनाव लड़ा था। हाईकोर्ट ने संभागायुक्त को मामले के निराकरण के निर्देश दिए हैं।

नीतेश यादव के खिलाफ वार्ड 24 के छाया पार्षद भाजपा के सिद्धार्थ यादव ने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि नीतेश यादव ने चुनाव के समय जाति प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया, बल्कि उसकी जगह शपथ पत्र दिया था। आरोप था कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसके पास जाति प्रमाण पत्र ही नहीं था।

इस मामले में पार्षद नीतेश यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान उनसे शपथ पत्र मांगा गया था जिसे उन्होंने प्रस्तुत किया। हाईकोर्ट से जो आदेश आया है उसके खिलाफ हम अपील करेंगे। नीतेश यादव ने कहा है कि वे जल्द ही इस मामले में हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रखेंगे। चुंकि वार्ड 24 की सीट आरक्षित थी इसलिए हाईकोर्ट द्वारा पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।

वहीं इस मामले में पार्षद नीतेश यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान उनसे शपथ पत्र मांगा गया था जिसे उन्होंने प्रस्तुत किया। हाईकोर्ट से जो आदेश आया है उसके खिलाफ हम अपील करेंगे। नीतेश यादव ने कहा है कि वे जल्द ही इस मामले में हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रखेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस यात्रियों से लाखाें की लूटपाट, पीड़ितों ने राजनांदगांव...

राजनांदगांव. नागपुर से रायपुर आ रही बस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है. नागपुर बस स्टैंड से कुछ दूर में अज्ञात...

छत्तीसगढ़ में खत्म होगा नक्सलवाद: साय सरकार के नेतृत्व...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के प्रयासों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। सरकार द्वारा लागू...

CM साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात...

भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप, वीडियो हो...

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं को स्थानीय वार्डवासियों ने मिठाई और नगद...

ट्रेंडिंग