CG – स्कूल में बीयर पार्टी को लेकर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान… ‘क्लासरूम में बोतल कैसे पहुंची’… जताई नाराजगी, 24 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

बिलासपुर। स्कूल में बीयर पार्टी को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने पूछा कि स्कूल के क्लासरूम में बीयर की बोतल कैसे पहुंची। स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने सवाल उठाए। 24 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

बेंच ने स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाये। अब मामले में 24 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। आपको बता दें कि मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा हायर सेकेंडरी स्कूल में बर्थडे पार्टी के नाम पर स्कूल में बीयर पार्टी हुई थी। छात्राओं का बीयर पीते तस्वीर सोशल मीडिया में पर वायरल हुई थी, जिसे खुद छात्राओं ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है।

आपको बता दे कि, बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में बीयर पार्टी हुई थी। छात्राओं की बीयर पार्टी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है।