चुनाव के लिए हिंदू युवा मंच की अपील, उन प्रत्याशियों को चुने जो जनता और हिंदुत्व के साथ खड़े हो… चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की बैठक

भिलाई। हिंदू युवा मंच वैशाली नगर इकाई द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में हिन्दू युवा मंच के प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू व जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष कुमार नायर विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू ने विजयी महामंत्र गाकर कार्यकर्म की शुरुवात की वा साथ ही साथ उन्होंने युवाओं से आग्रह किया की युवा उन प्रत्याशियों को चुने जो उनके साथ हो।

उन्होंने आगे कहा कि, वह उन्हे चुने जो हिंदुत्व के साथ हो हिन्दू युवा मंच वैशालीनगर विधानसभा के अध्यक्ष कमल रणदिवे व अमित पुरोहित ने संगठन के उद्देश्य बताते हुए कार्यकर्ता का अर्थ बताया हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता सुरेंद्र जैन जी ने कविताओं के माध्यम से कार्यकर्ता कैसे होना चाहिए इस पर अपनी एक कविता रखी।

मंच का संचालन सावन श्रीवास्तव ने किया कार्यकर्म का दायित्व कार्यकर्म प्रभारी कमल रणदिवे कार्यकर्म सह प्रभारी अजय यादव,समर साहू को बनाया गया था। कार्यकर्म स्थल पर रवि देवांगन, राजा देवांगन, जय देवांगन, वीरेंद्र राजपूत, शिवांश वैष्णव, शिबू सोनी, नीरज देवांगन, डिकेश यादव, रोशन राजपूत, हर्ष पदमवर, कृष्ण चौहान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version