CG – घर में गया था चोरी करने, पर युवती को देख कर डोली नियत… पहले गला दबाकर मारपीट कर किया रेप… फिर सोने की अंगूठी लेकर हुआ फरार, ऐसे पकड़ाया नकाबपोश बदमाश

घर में गया था चोरी करने, पर युवती को देख कर डोली नियत

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर में एक चोरी की वारदात हुई है। चोरी के साथ-साथ एक बदमाश ने रेप की भी घटना को अंजाम दिया है। साथ ही गला दबाया और मारपीट भी की। इसके बाद सोने की अंगूठी लूटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती को किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना 4 मार्च की है। पुलिस ने 180 CCTV की जांच से मिले सुराग के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि 21 वर्षीय युवती अपने परिजन के साथ पांच मार्च को थाना आई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि चार मार्च की रात वह घर पर सो रही थी। तकरीबन तीन बजे एक अनजान युवक उसके कमरे में घुस आया। वह चेहरे पर गमछा लपेटे हुए था। उसने पहले मारपीट की और उसका गला दबा दिया, जिससे युवती घबरा गई।

बदमाश युवक ने युवती की पिटाई करते हुए उसके साथ रेप किया। उसने धमकी भी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगा। इस दौरान उसने युवती की सोने की अंगूठी भी लूट लिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला।

इस घटना के बाद युवती दहशत में आ गई। उसने दूसरे दिन सुबह अपने परिजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंची। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थलके आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की। पता चला कि बदमाश चेहरे पर गमछा लपेट कर बालकनी में घुसा था। पुलिस ने लगभग 180 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले तब जाकर आरोपी का हुलिया स्पष्ट हुआ।

पुलिस को पता चला कि संदेही चंदवाभाठा लिंक रोड का वीर सिंह उर्फ पंकज (36) अमेरी में रह रहा है। उसकी तलाश में पुलिस अमेरी पहुंची। पुलिस की घेराबंदी देखकर पंकज भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी वीर सिंह से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने बताया कि इस घटना में उसके दो दोस्त इमलीपारा निवासी विद्याभूषण बरेठ (29) और मंझवापारा निवासी अन्नू उर्फ अब्दुल हनीफ (34)भी शामिल थे। लिहाजा, पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर इन दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग