Durg में स्वास्थ्य मितानीन सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में Home Minister ताम्रध्वज साहू Chief Guest: दुर्ग ब्लॉक के 500 से अधिक मितानीन गृहमंत्री के हाथों होंगे सम्मानित…यहां होगा कार्यक्रम

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने गृह जिले आ रहें है। दरहसल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हनोदा के पूर्व माध्यमिक शाला के प्रांगण में स्वास्थ्य सेवा में उलेखनीय कार्य कर रही है। दुर्ग ब्लॉक के मितानीन बहनों का स्वास्थ्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार दिनांक 4 दिसम्बर को 11 बजे रखा गया है।

गौरतलब है प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की हैं, वह मितानिनों के प्रयास के बिना संभव नहीं होती। इसीलिए मितानीन बहनों को सम्मानित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू होंगें।अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, विशेष अतिथि केश शिल्प बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नंद कुमार सेन, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष बालम चक्रधारी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल बोर्ड उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, कृषि मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर,

प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू, जिला पंचायत कृषिसभा योगिता चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, सरपँच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, समाज सेवी हर्ष साहू, सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंन्द्र यादव, जनपद सदस्य बुध्वंतिन मधुकर, सरपँच ग्राम पंचायत हनोदा तेजराम चंदेल सहित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version