भेंट-मुलाकात में जनता से किए वादे को MLA देवेंद्र ने किया पूरा: LED लाइट से जगमग हुआ गौतम नगर का सामुदायिक भवन मैदान…लोगों द्वारा की गई थी मांग; जल्द शुरू होगा सामुदायिक भवन का निर्माण

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भेंट-मुलाकात के दौरान जनता से किए अपने वादों को पूरा करते हुए नजर आ रहें है। दरहसल नगर निगम भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 42 में कुछ दिनों पहले ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लोगों से भेंट-मुलाकात करने गए थे। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव से वार्डवासियों ने शिकायत की थी कि वा शाम होने के बाद यहां अंधेरा छाया रहता है।

लोगों ने विधायक को बताया था कि, स्ट्रीट लाइट है लेकिन भवन के कैंपस में प्रयाप्त रोशनी भी नहीं होती है, साथ ही भवन की भी जरूरत है सभी को बड़ी परेशानी होती है। लोगों की शिकायत को विधायक यादव ने तत्काल गंभीरता से लिया और एक्शन लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। वार्डवासियों की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और कुछ ही दिनों में वार्ड के भवन के कैंपस में LED लाइट लगवाया गया और यहां जल्द ही भवन का कार्यक्रम भी शुरू होगा।

गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव समय-समय पर वार्डों का दौरा करते है। भेंट-मुलाकात करने के बहाने लोगों से मिलते है और वार्ड का हालचाल जानने के साथ ही लोगों का कुशल क्षेम जानते है। लोगों की समस्याओं को जानकार उन समस्याओं को दूर करते हैं। वार्ड में कई मूलभूत समस्या रहती है, वे उसका भी निदान करते हैं।

इसी कड़ी में जब वे वार्ड 42 गए थे तो लोगों ने उन्हें अंधेरा दूर करने के लिए एलईडी लाइट लगाने की मांग की थी। LED लाइट लग जाने के बाद वार्डवासियों ने विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया।

जल्द सामुदायिक भवन की भी मिलेगी सौगात
विधायक देवेंद्र यादव से वार्डवासियों ने सामुदायिक भवन की भी मांग की थी। मांग के अनुसार आदेश कर दिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को सामुदायिक भवन की सौगात मिलेगी।

Exit mobile version