दुर्ग। सुरधारा म्यूज़िकल फाउंडेशन और दिव्यांग दृष्टि बाधित बच्चों की संस्था दुर्ग द्वारा मैत्री गार्डन में संगीत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक और राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर दृष्टि बाधित बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उनके गीत-संगीत ने सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान सभी दृष्टि बाधित बच्चों को सम्मानित किया गया, और उनकी अद्भुत कला और समर्पण की सराहना की गई। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चे हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं, जो अपनी दृष्टिहीनता के बावजूद जीवन में सफलता के लिए संघर्ष करते हैं। उनका साहस और समर्पण हमें प्रेरित करता है।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख ज्योति ध्रुव, विकास अग्रवाल, आनंद बक्सी, राजू उईके, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, नवीन सिंह पवार, दीपक चोपड़ा, राहुल दिवान और कई संगीत प्रेमी उपस्थित थे।
