CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर… 3 लोगों की मौके पर मौत, हादसे में बाइक के उड़ गए परखच्चे

CG

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन युवकों की जान चली गयी। ये हादसा चिरईघाट के पास हुआ है। घटना की सूचना के बाद शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये।

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये थे। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने लोगों को समझाते हुये सड़क से हटाया और जाम को खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version