CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड़ी हाईवा से टकराई… बैंक मैनेजर के माता-पिता समेत 3 की मौके पर ही मौत… पति-पत्नी और 6 साल का बेटा घायल

Horrific road accident in CG

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है। यहां नेशनल हाईवे-53 मार्ग पर तेज रफ्तार कार खड़ी हाईवा से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कांकेर में एसबीआई बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर अपने पूरे परिवार के साथ बोकारो से रायपुर आ रहे थे। तभी ये बीच रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया। हादसे में बैंक मैनेजर के माता-पिता की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी और बेटे समेत खुद बैक मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हुए है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर नरहरपुर के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ बोकारो से रायपुर जा रहे थे। रात करीब 1:30 बजे ड्राइवर ईश्वर ध्रुव को नींद की झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़ी हाईवा से टकरा गई। हादसे में बैंक मैनेजर के पिता अवध किशोर पांडेय (69), माता चित्रलेखा पांडेय (65) और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव (34) की मौके पर ही मौत हो गई। बैंक मैनेजर चंदन, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और 6 वर्षीय बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए तुमगांव उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद जिले में पिछले 10 घंटे में दो सड़क हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दंतेवाड़ा में शुरू हो रही कोल्ड स्टोरेज की बड़ी...

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में खेती और जंगल से मिलने वाली उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा...

CG Police Transfer: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले…...

CG Police Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश...

CG Monsoon Session: 14 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलने वाला यह मानसून सत्र सिर्फ पाँच बैठकों का होगा,...

लूटपाट कर उगाही करने के आरोप में 7 आरोपियों...

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में एक कीटनाशक दवा दुकान में घुसकर लूटपाट और उगाही करने वाले 7 आरोपियों...

ट्रेंडिंग