CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवारों को मारी जोरदार टक्कर… तीनो युवकों की मौके पर ही मौत… MP के रहने वाले थे तीनो मृतक

तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवारों को मारी जोरदार टक्कर, तीनो युवकों की मौके पर ही मौत

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थान क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक मध्यप्रदेश के कोतमा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप जायेगा।

पुलिस के मुताबिक नफीस बस शहडोल से मनेन्द्रगढ़ आ रही थी। उसी दौरान एक ही स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर मनेन्द्रगढ़ से कोतमा जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा घाट पर पहुंची, सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही जान चली गयी।

Exit mobile version