CG में भीषण सड़क हादसा: ब्रिज पर बैठे थे मवेशी, तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हो गया है। यहां तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा टकरायी। इस भीषण सड़क हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वही कार में सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी के बाद क्षेत्र में मातम व्याप्त हैं। वही पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवक दर्री से कोरबा की तरफ आ रहे थे। कार काफी तेज रफ्तार में थी। रात करीब एक बजे भवानी मंदिर के पास एक पुल पर ये हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुल पर पहले से ही बैठे मवेशियों को सीधे टक्कर मारकर कार सामने से आ रहे हाईवा में जा घुसी। इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। जबकि एक मवेशी ने भी दम तोड़ दिया। 2 मवेशी घायल हो गए हैं।
हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है। तीनों कोरबा के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के थे। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पास के लोगों ने देर रात ही पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिर परिजनों को जानकारी दी गई थी।
इन युवकों की हुई मौत
- यश गोयल(28) पिता मनोज गोयल
- दीपक सिंह(22) पिता सदानंद सिंह निवासी राता खार
- रूपेश गोयल(28) पिता श्याम गोयल डीडीएम रोड
पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को देर रात ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को शवों का पीएम किया गया है। पुलिस ने मौके से हाईवा को भी जब्त कर लिया है। वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।