भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।ये हादसा कुम्हारी में हुआ है। बताया जा रहा है की केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही बस सड़क से पलटकर करीब 50 फीट नीचे खाई में गिर गई है। बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। कुम्हारी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को निकाला जा रहा है और कुछ लोगों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है।