छत्तीसगढ़ में ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत; हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत…

रायगढ़। इस वक्त की बड़ी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से निकल कर आ रही हैं। रायगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कसैया डीपा के पास धरमजयगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक से बाइक आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

हादसे में जान गवाने वाले युवकों का नाम देवाराम चौहान उम्र 18 वर्ष और करण चौहान उम्र 25 वर्ष है दोनों घरघोड़ा के कसैया डीपा पारा के रहने वाले थे

Exit mobile version