दुर्ग में धर्मांतरण के विरूद्ध सैकड़ों की घर वापसी: डॉ. गुलाटी दंपत्ति ने कराया घर वापसी अभियान…जशपुर नरेश राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हुए शामिल

दुर्ग। दुर्ग में धर्मांतरण के विरूद्ध बड़ा अभियान रविवार को देखने को मिला। यहां धर्मांतरण करा चुके सैकड़ों लोगों ने घर वापसी की। हिंदू समाज में वापस आए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर नरेश राजा प्रबल प्रताप सिंह जुदेव शामिल हुए।

आयोजक डॉ. राहुल गुलाटी और डॉ. मानसी गुलाटी ने बताया कि, जहाँ देश में आज समाज और संस्कृति को बाहरी तत्व भिन्न भिन्न करने का भस्मक प्रयास कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ छतीसगढ़ के पावन दुर्ग जिले में सभी हिन्दू समाज एक जुट होकर धर्मान्तरण के विरुद्ध कई सैकड़ों परिवारो को पुनः उनके समाज और संस्कृति उनके परिवार से जोड़ने हेतु उन सभी की घर वापसी करायी जा रही है। यह कार्यक्रम 3 दिवसीय का हुआ है।


जिसके संरक्षक डॉ. राहुल गुलाटी,आचार्य अंशुदेव आर्य, डॉ. मानसी गुलाटी, व भुवनेश कुमार साहू है।
यह कार्यक्रम आचार्य ऋषि राजआर्य, आचार्य पंकज भारद्वाज, राजा मौर्य, सतीश साहू, अमर सुराना, रत्न यादव, संतोष व अन्य सभी हिन्दू सर्व समाज के नेतृत्व में किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम दुर्ग में सैकड़ों महिलाओं और छोटे बच्चियों ने कलश लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला गया था।

साथ ही शनिवार शाम 150 बाइक की भव्य रैली भी निकली गयी व रविवार लगभग 100 से ज्यादा परिवार की घर वापसी का विशाल कार्यक्रम वार्ड -18 जवाहर नगर दुर्ग में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जशपुर नरेश राजा प्रबल प्रताप सिंह जुदेव व ऑल इंडिया प्रोफेशनल कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, दुर्ग चैप्टर की अध्यक्ष ममता सिंह, छ. ग.सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप सोलंकी,समाजसेवी मंजीत निरकारी, आचार्य कमल नारायण,वैभव गुप्ता, गुंजा पिंचा, सौरभ साहू, शैलेन्द्र धुरंधर समेत अन्य मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग