CG में बिहार-झारखंड जैसी वारदात: पहले पूछा दारू है क्या? फिर पति और पत्नी को गोली मारकर भाग गए बदमाश…

जशपुर। जिस तरह की वारदात बिहार-झारखंड और यूपी में होती है, ठीक उसी तरह की वारदात अब छत्तीसगढ़ में होने लगी है। घर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला जशपुर जिले का है। जहां पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोग बताए जा रहे हैं।

जयमुंडा नवाटोली गाँव में बीती रात घर में घुसकर अज्ञात तीन लोगों ने महिला-पुरुष की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारों ने पुरुष के माथे पर जबकि महिला की कनपटी में गोली मारी है। हत्यारों को लेकर कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। झारखंड बिहार की तर्ज़ पर हुई वारदात से इलाक़े में सनसनी और क्षोभ दोनों है।

घटनाक्रम को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग संदीप पन्ना के घर पहुँचे और देसी शराब को लेकर पूछताछ की। तब संदीप और महिला द्रौपदी खाना खा रहे थे।

तीनों लोग संदीप को बाहर ले आए और उसके माथे पर गोली मार दी, जैसे ही घटना हुई महिला द्रौपदी भीतर भागी तो हमलावर उसे पकड़ कर आँगन में ले आए और उसके कनपटी में गोली मार दिए।

दोनों की मौक़े पर ही मौत हो गई। जशपुर पुलिस को घटनास्थल से 9mm का ख़ाली कारतूस बरामद हुआ है। वहीं हत्यारों की पहचान को लेकर पुलिस को पंक्तियों के लिखे जाने तक सुराग नहीं मिला है। पुलिस ज़मीन और महिला समेत हर बिंदु पर जानकारी जुटा रही है।

Exit mobile version