VIDEO- दर्दनाक हादसे में लोगों की संवेदना भी घायल: छावनी चौक में ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को ठोका…पति की मौके पर मौत, घायल पत्नी मदद मांगती रही, लोग बनाते रहे वीडियो

भिलाई। लोगों के अंदर की संवेदना खत्म हो रही है या फिर कुछ और…? मानवता और संवेदना से जुड़ी खबरें हम लगातार देख रहे हैं। लोगों के अंदर ये दोनों भाव कम नजर आने लगा है। लोग मदद के लिए भी आगे नहीं आ रहे हैं। क्या पता, किसकी मदद से किसकी जान बच जाए और किसे राहत मिल जाए?

– कल छावनी चौक में भी असंवेदना और अमानवीय चेहरा लोगों का देखने को मिला।
– जब सड़क हादसे में घायल पत्नी दर्द से तड़प रही थी।
– इलाज के लिए मदद मांग रही थी, जबकि सामने पति की लाश पड़ी हुई है।
– वो भी क्षत-विक्षत अवस्था में।

– वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन उस समय कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।
– थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची और अस्पताल भेजा गया।
– महिला गंभीर है, पति की मौत हो गई है।


पूरा घटनाक्रम जानिए…
– कल शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दम्पति को आने चपेट में लिया।
– पति की मौके पर ही मौत हो गई।
– वहीं पत्नी गंभीर है।
– घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

– पति का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा दिया है।
– जामुल पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी दिवाकर सहारे 52 वर्ष और पत्नी पंचशिला 47 वर्ष अपनी एक्टिवा में सवार होकर पावर हाउस मार्केट गए थे।

– कल देर शाम खरीदारी कर घर लौटते समय छावनी चौक के पास गणपति मोटर सर्विस सेंटर के पास ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार दम्पति को पीछे से ठोकर मार दी।

– दोनों पति-पत्नी सड़क के बीच गिर पड़े।
– घटना में पति दिवाकर सहारे की मौके पर मौत हो गई।
– पत्नी पंचशिला गंभीर रूप से घायल है।
– पुलिस ने ट्रक को जप्त किया है।

मानवता हुई शर्मसार
– ट्रक की ठोकर मारने के बाद दिवाकर और उनकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े लेकिन महिला को उठाने वाला कोई नहीं पहुचा।
– सिर्फ आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे थे।
– वहीं महिला सड़क पर तड़प रही थी।

– भीड़ के कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने में मशगूल रहे। इस सड़क दुर्घटना के बाद सड़क एक घंटे तक जाम हो गया था।
– लोगों का आना जाना बंद था।
– मौके पर जामुल पुलिस पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया।