CG – हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की साजिश, पर PM रिपोर्ट में फंसा शातिर पति… पत्नी को बच्चा नहीं होने पर मार डाला… कैरेक्टर पर भी करता था शक

हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की साजिश

कोरबा। हरदी बाजार चौकी क्षेत्र अंतर्गत कटकीडबरी घौरभांठा बस्ती में 16 अगस्त को 26 वर्षीय ममता दिवाकर लाश घर पर मिली। जहां उसके पति महेंद्र दिवाकर ने कलर में करंट के चपेट में आने से मौत होना बताया था। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया।

मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त को ममता दिवाकर (22) लाश घर पर मिली थी। जहां उसके पति महेंद्र दिवाकर ने कूलर से करंट लगने से मौत बताया था। गले में कुछ संदिग्ध निशान भी मिले थे। वहीं मामले में मृतिका ममता के पिता ने दामाद पर हत्या करने की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि बेटी की मौत करंट से नहीं, बल्कि उसे मारा गया है। परिजनों ने मामले की शिकायत हरदी बाजार चौकी थाने में की थी।

उन्होंने बताया कि महेंद्र दिवाकर और ममता दिवाकर की 2 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों परिजनों से अलग रहते थे। दोनों के बीच आए दिन बच्चे नहीं होने के कारण अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती थी। इसके साथ ही और अन्य बातों को लेकर विवाद होते रहता था।

मृतिका के पिता ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह ममता की तबीयत खराब थी। गांव के किसी डॉक्टर के पास इलाज कराए थे। वहां से घर लौटने के बाद फिर दोनों के बीच लड़ाई हुई। ममता हमेशा की तरह लड़ाई की जानकारी अपने माता-पिता को फोन कर दी। इससे पति गुस्सा हो गया और मार दिया।

वारदात के बाद आरोपी ने शातिराना तरीके से हत्या को हादसे में बदलने की साजिश की। हत्या के बाद लाश को कूलर के पास रख दिया। इसके बाद खेत में काम कर रहे अपने मां-बाप के पास पहुंचा। उसने बताया कि पत्नी की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की बात नहीं आई। गला घोंटकर हत्या की गई है। आरोपी को दशगात्र कार्यक्रम के बाद थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया। इस दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।