IAS लक्ष्मण तिवारी छोड़ेंगे छत्तीसगढ़: केंद्र ने दी अनुमति, विवाह के बदला अपना कैडर, 2021 बैच के हैं अफसर है तिवारी

रायपुर। जिला पंचायत सुकमा के सीईओ लक्ष्मण तिवारी का कैडर बदल दिया गया है। केंद्र सरकार ने उन्हें कैडर चेंज करने की अनुमति दे दी है। 2021 बैच के आईएएस तिवारी को विवाह के बाद कॉमन विकल्प के तहत बिहार कैडर अलॉट किया गया है। तिवारी की पत्नी दिव्यांजलि जायसवाल बिहार कैडर की आईपीएस हैं। साल 2021 में छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले थे, जिनमें से एक ने कैडर बदल लिया है। वे जल्द ही रिलीव कर दिए जाएंगे।

हाल ही में आईएएस लक्ष्मण तिवारी की शादी छत्तीसगढ़ की ही दिव्यांजलि जायसवाल से हुई है। दिव्यांजलि बिहार कैडर की IPS अफसर हैं। दिव्यांजलि जायसवाल भी 2021 बैच की आईपीएस है। दिव्यांजलि भी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, लेकिन उन्हें सर्विस कैडर बिहार अलाट किया गया है।

Exit mobile version