IAS पोस्टिंग: डेपुटेशन से लौटे आईएएस को मिली एक साथ दो जिम्मेदारी… गृह और वन विभाग के विशेष सचिव बनाए गए बसवराजू… रिटायर्ड IAS निरंजन दास को मिली संविदा नियुक्ति, देखिए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी बसवराजू एस को विशेष सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी दी है। बसवराजू को विशेष सचिव, वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। बता दें कि बसवराजू एस हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं।

वहीं आईएएस निरंजन दास को रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने नई संविदा नियुक्ति दी है। 2003 बैच के प्रमोटी IAS निरंजन दास चार वर्षों से आबकरी और नान के MD की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अन्य IAS की संविदा की बात करे तो, अभी मौजूदा वक्त में आलोक शुक्ला, डीडी सिंह जैसे अफसर संविदा में रहते हुए सरकार में अहम भूमिका निभा रहे है। आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा, डीडी सिंह GAD में है।

Exit mobile version