राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन: सेक्टर-6 के लोगों के लिए फ्री सिलाई सौंदर्य घरेलू उत्पाद ट्रेनिंग केंद्र का उद्घाटन… रोजगार के लिए लोन भी मिलेगा… पढ़िए पूरी खबर

भिलाई। विश्व के सृजन करता भगवान श्री विश्वकर्मा एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस के अवसर पर सेक्टर-6 वार्ड वासियों के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निशुल्क सिलाई सौंदर्य घरेलू उत्पाद के संबंधित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वार्ड वासियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार मुहैया कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस समिति में लगभग 100 लोगों को अभी वर्तमान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री राम जन्म उत्सव समिति के पश्चिम प्रखंड अध्यक्ष तिलक राज यादव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रजनीकांत पांडे, अतुल पर्वत, प्रदेश के महामंत्री स्पोर्ट्स एंड कल्चर ख्वाजा अहमद, प्रशिक्षक प्रीति सिंह, प्रियंका सिंह, संध्या वर्मा एवं सुमन तिवारी के साथ समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीविका मिशन के अधिकारी गण उपस्थित थे यह जानकारी समिति के अध्यक्ष ज्योति साहू ने दी।

Exit mobile version