रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने वन विभाग के अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों ACB और EOW ने अशोक पटेल के अलावा तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधकों पर छापेमार कार्रवाई की थी।

पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर के अलावा जगरगुंडा, पालाचलमा, कोंटा और एर्राबोर इलाकों में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। कार्रवाई में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी मिले थे।