भिलाई: बिक्री के लिए खंडहर मकान में छुपाकर रखा था अवैध शराब का जखीरा; निगरानी बदमाश को पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा

भिलाई। शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खण्डहर मकान उमरपोटी के पास अवैध रूप से शराब छिपाकर रखा गया था।

इस दौरान सउनि. चंद्रशेखर सोनी अपने स्टाफ के साथ रवाना हुए। मकान में दबिश देने पर घेराबंदी कर आजाद मार्केट रूआबांधा निवासी नबी अहमद उर्फ नब्बू को पकड़ा गया। पुराना निगरानी बदमाश है। आरोपी के पास से पुलिस ने 6 पेटी एवं 20 नग कुल 320 नग पौव्वा अंग्रेजी गोवा विस्की शराब बरामद हुआ।

प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उक्त शराब को बेचने के लिए मकान में छिपा कर रखा था। अवैध शराब की कीमत 41 हज़ार 600 रुपये आंकी गई है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नवी मानिका पाण्डेय, उप निरी कुंदन लाल गौर ,सउनि चंद्रशेखर सोनी, आर. आकाश तिवारी, दुष्यंत लहरे, सुरेंद्र चैहान, आर. चा0 गिरधर वर्मा शामिल थे।

Exit mobile version