भिलाई। भिलाई में दुकान गई युवती से छेड़छाड़ करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। दरहसल कांटेक्टर कालोनी सुपेला की रहने वाली पीड़िता ने 16 अप्रैल मंगलवार को सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीड़िता अपने सहेली के साथ घर के पास दुकान गई थी। जहां पर जीवन, भूंजि एवं गणेश उसके साथ छेड़खानी करने लगे। पीड़िता डर कर अपनी सहेली के साथ घर वापस आई तो तीनों आरोपी द्वारा घर में जबरदस्ती घुस कर बेईज्जती करने के नियत से हाथ-बांह पकड़ने लगे। तब पीड़िता ने जोर-जोर से चिल्लाया, युवती के चिल्लाने के बाद उसको बचाने आए महिला और उसके पति के साथ भी मारपीट की गई है। इसके बाद तीनों व्यक्ति साहू से भाग गये। तीनों आरोपी नशे में धूत थे। पीड़िता के रिपोर्ट पर सुपेला थाना में छेडछाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया। मुखबीर से सूचना के आधार पर सुपेला पुलिस ने आरोपी जीवन लाल और गणेश को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनो आरोपीगणों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, SI दिनेश सिंह, आर. विकास तिवारी, आर. महात्मा साहू, फराज खान का विशेष योगदान रहा। आरोपियों के खिलाफ धारा 446/2024 452, 354(क), 354(घ), 294, 323, 34 भादवि, (1) के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में तीसरे आरोपी भूंजि के बारें में पुलिस ने फ़िलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।
इस मामले में पीड़िता ने भिलाई टाइम्स को क्या बताया? देखिये VIDEO
