भिलाई में सनकी पति ने पत्नी को कार से फेंका, कुचलने की कोशिश भी की, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को चलती कार से फेंक दिया. वहीं युवक ने अपनी पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश भी की. इस दौरान पत्नी प्रियंका सिंह का पैर कार से कुचल गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़िता के परिजनों ने भिलाई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पीड़िता प्रियंका सिंह को आसपास के लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दरअसल 24 वर्षीय प्रियंका सिंह की शादी सेक्टर 4 निवासी रजत प्रताप सिंह से साल 2023 के जून महीने में हुई थी, लेकिन शादी के दो महीने बाद से प्रियंका और रजत में पारिवारिक विवाद शुरू हो चुका था. इस विवाद के चलते प्रियंका 4 महीने से अपने ससुराल में रह रही थी. प्रियंका आज अपनी दादी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर वापस सेक्टर 5 स्थित निवास पर ला रही थी. इसी दौरान सनकी युवक रजत सेक्टर 5 चौक के पास पहुंचा और अपनी पत्नी प्रियंका को जबरदस्ती कार में बिठाने की कोशिश करने लगा.

प्रियंका की दादी को उसने कार में पहले ही बिठा लिया था. उसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. प्रियंका गाड़ी में बैठने से मना करने लगी, लेकिन सनकी रजत प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी प्रियंका का गला दबाकर कार से घसीटा और चलती कार से फेंक दिया. इस दौरान प्रियंका का पैर कार से कुचल गया. वहीं प्रियंका की दादी को कार में बिठाकर घर ले गया.

आरोपी युवक ने 72 वर्षीय उर्मिला देवी के साथ भी मारपीट की है. पीड़िता कें परिजनो ने आरोपी पति के खिलाफ भिलाई नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही.

Exit mobile version