भिलाई में साहू युवा प्रकोष्ठ ने डोर-टू-डोर बांटे तिरंगा; समाज के युवाओं ने किया तिरंगा वितरण

दुर्ग: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रभक्त एवं देश भक्ति का अलख जगाने हर घर झंडा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने घर घर जाकर तिरंगा झंडा वितरण किया.

मदर टेरेसा नगर वार्ड 31 युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री प्रेम किशन साहू प्रदेश, उपाध्यक्ष भोला साहू, भाजयुमो जिला मंत्री सूरज साहू, फूलचंद साहू, जीवन साहू, पारस साहू, दिनेश साहू, सागर साहू, रामेश्वर साहू, तुषार भवानी साहू, विजय साहू, पुखराज साहू, दीपक साहू, रवि साहू, प्रकाश साहू, शिवा साहू उपस्थित रहे.

Exit mobile version