सांसद सरोज ने देखा विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी; विभाजन के समय के दर्द को‌ किया महसूस, कहा- याद करों तो आंखें हो जाती है नम

दुर्ग: आज से 75 वर्ष पूर्व देश आजाद तो हुआ लेकिन देश ने विभाजन के जिस दंश को झेला वो आज भी आखों में आसूओ का सैलाब ले आता है देश के विभाजन के दर्द को बयां करती ऐसी ही एक प्रदर्शनी गदा चौक सुपेला स्थित भारतीय जनता पार्टी के अस्थायी कार्यालय में लगाई गई जिसका उदघाटन राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के द्वारा हुआ।

आज विभाजन विभिषिका दिवस पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय जी के नेतृत्व में मौन जुलूस भी निकाला गया।मौन जुलूस सुपेला कार्यालय से शुरू होकर लक्ष्मी मार्केट होते हुए वापस भाजपा कार्यालय में समापन हुआ।


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि प्रदर्शनी में लगे चित्र व घटनाए देखकर वो दर्द फिर से ताजा हो गया जो विभाजन के समय लोगो ने सहा था इस दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता था।

सांसद सरोज पांडेय ने आगे अपने उतबोधन में कहा विभाजन के समय सिंधी,सिख,हिन्दू सहित अन्य समुदाय के लगभग 1 करोड़ 30 लाख लोगो को विस्थापन के लिए बाध्य होना पड़ा सरकारी आंकड़े के अनुसार 5 लाख लोगो की हत्या भी इस दौरान हुई और हजारों की संख्या में लोग लापता हुए जिनका पता कभी नही चल पाया।विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नही जा सकता।


प्रदर्शनी का आयोजन भाजपा भिलाई जिला की तरफ से हुआ भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बताया की प्रदर्शनी में देश के विभाजन के निर्णय के तरीके और विभाजन के पहले और बाद हुई हिंसक घटनाओं के तथ्यों को प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू,जिला महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,पुरुषोत्तम देवांगन,रामगोपाल शर्मा जिलामंत्री रामउपकार तिवारी,अवधेश चौहान,जिला कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा प्रचार मंत्री पुखराज जैन कार्यक्रम प्रभारी बिजेंद्र सिंह,टी पी सिंह,रंजीत सिंह,अनिल कुमार सोनी,विजय जायसवाल, राजीव पांडेय,रामवृज वर्मा ,गुरजीत सिंह,डॉ अनुज खरे, डॉ प्रदीप चौधरी,गोपाल बिष्ट,शरद सिंह,द्वारिका चंद्रवंशी,सूरज जायसवाल,स्वाति साहू,गोकुलेश तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह,चन्द्रिका यादव, अब्दुल समद,कफिलुद्दीन,अनिल सोनकर,रवि राव,अमित राजपूत,पुष्पा गेन्द्रे,बैजनाथ झा,विकास भगत इंदरजीत गिरी आयुषी पांडे किरण मिश्रा इंदू कौर,सीमा तिवारी, नीलम यादव, योजना डहाके,कृष्णा दिवेदी, मिथलेश वर्मा,तुगेन्द्र सिंह,इस मोहन,राजेन्द्र मिश्रा,मोहन बड़े, सांता जंघेल,इंदु कौर, रोहित यादव आशुतोष तिवारी,प्रवीण सोनी,संजीत यादव,गोविंदा सोनी,संजय यादव,अजय तिवारी,घनश्याम वर्मा पूनम चंद सपहा,रमा राजपूत,अवतार सिंह,जीवन गुप्ता,विश्राम साहू,अजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version