भिलाई। पीएम आवास को लेकर ठगी करने वाले तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 120बी,420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर 7 निवासी सुषमा मोहतेवार ने शिकायत किया था कि मकसूद खान, रेशमा खातुन, श्यामली श्रीवास्तव ने नगर निगम भिलाई द्वारा निर्माण हुए पीएम आवास दिलाये के नाम पर ठगी किया। इसी तरह तीन मंजू श्रीवास्तव, शुभम, शेख अरमान, नमिता वैष्णव के साथ भी लोगों को लालच देकर आरोपी मकसूद को निगम का बड़ा अधिकारी बताकर ठगी करना बताया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी मदर टेरेसा नगर कैम्प 1 निवासी मो. मकसूद, कैलाश नगर जामुल रेशमा खातून, अटल आवास ढंचा भवन कुरुद श्यामली श्रीवास्तव को पकड़ कर पूछताछ करने पर ठगी करना स्वीकार किया।
वहीं मारपीट मामले में फरार चल रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वैशालीनगर पुलिस ने बताया कि राम नगर निवासी पीड़ित टेकचंद उर्फ सोनू साहू ने शिकायत कराया था कि अनुप कुमार उर्फ चिंटू, रवि गिरी दोनों ने शराब पीने के लिये रुपए का डिमांड किया था। पीड़ित के मना करने के बाद आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत पर पुलिस ने अनुप कुमार उर्फ चिंटू को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मगर दूसरा आरोपी रवि गिरी निवासी रामनगर वार्ड 17 घटना के बाद से फरार चल रहा था।